काशीपुर, मई 12 -- काशीपुर। पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन की बैठक में गुरु कृपा फिलिंग स्टेशन जसपुर के स्वामी संदीप सिंह बग्गा को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। रामनगर रोड स्थित एक होटल में पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ऊधमसिंह नगर ने बैठक की। जसपुर, काशीपुर, सितारगंज, बाजपुर, गदरपुर, खटीमा, नानकमत्ता से हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन डीलरों ने प्रतिभाग किया। सदस्यों ने डीलरों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। समस्याओं के निस्तारण के लिए सदस्यों ने एकजुट होकर गुरु कृपा फिलिंग स्टेशन जसपुर के स्वामी संदीप सिंह बग्गा को एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना। साथ ही कार्यकारिणी गठन करने की जिम्मेदारी दी गई। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि जिले के पेट्रोल पंप डीलरों के साथ कंधे से कंधा मिला चला जाएगा।यहां अवतार सिंह, सुखदेव सिंह, ...