आगरा, अप्रैल 17 -- महानिदेशालय लखनऊ पर फार्मेसी काउंसिल उत्तर प्रदेश का चुनाव हुआ। इसमें निर्वाचित फार्मेसी सदस्य, नामित सदस्य व एक्स एफिशियो मेंबर ने प्रतिभाग किया। महानिदेशक चिकित्सा सेवाएं व निदेशक पैरामेडिकल ने चुनाव अधिकारी के रूप में भूमिका निभाई। यहां चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी सामने आए। इसमें 15 मतों में से 10 मत डॉ. संदीप बडोला को मिले। उन्हें अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया। उपाध्यक्ष पद पर डॉ. अखिल सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया। रजिस्ट्रार पद पर प्रमोद कुमार त्रिपाठी को निर्वाचित घोषित किया। चुनाव में आगरा से डॉ. रविंद्र सिंह राणा, डॉ. राजीव कुमार उपाध्याय, डॉ. रामनरेश परमार, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. प्रवीण मिश्रा, पुष्पेंद्र शर्मा, महेश बघेल, रामभक्त मिश्रा, मुकेश शर्मा आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...