रांची, जून 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने अपराधी संदीप थापा और बिट्टू सिंह को हिरासत में लिया है। दोनों कई मामले के आरोपी हैं। फिलहाल दोनों जमानत पर जेल से बाहर हैं। संदीप थापा के पास से पुलिस ने दो लाइसेंसी हथियार के अलावा 23 गोली बरामद की है। पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि जब्त हथियार का लाइसेंस जम्मू कश्मीर का है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। दूसरे राज्य का लाइसेंसी हथियार रखने से पहले संबंधित जिला के डीसी को इसकी जानकारी देने का प्रावधान है। मगर, अब तक की जांच में डीसी को लाइसेंसी हथियार रखने से संबंधित किसी तरह का आवेदन देने की बात सामने नहीं आयी है। डीएसपी ने बताया कि दोनों की गतिविधि संदिग्ध है। वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा ...