गुमला, फरवरी 22 -- डुमरी प्रतिनिधि। खूंटी पुलिस ने गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र से प्रदीप कुजूर,पवन लकड़ा,रोनित कुजूर तीनो आकाशी पकड़ीटोली निवासी और चैनपुर थाना क्षेत्र के केडेंग निवासी सुमन सागर कुजूर को गिरफ्तार किया है। खूंटी पुलिस को इन चारों की तलाश संदीप टोप्पो हत्याकांड में थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक संदीप की पत्नी खुशबू तिर्की और उसकी सहेली प्रिया कुमारी (दीवान टोली,बसिया) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हॉकी स्टिक के साथ मोबाइल फोन,जैकेट, नगद 25,500 रुपए,डिस्पोजल ग्लास, घड़ी का टूटा चेन और दो कार बरामद भी बरामद किया है। इस बाबत डुमरी थाना प्रभारी ने बताया अनुज कुमार ने बताया कि 17 फरवरी को कर्रा रांची रोड पर छाता नदी के पास अपराधकर्मियों ने हॉकी स्टिक और धारदार हथियार से मार कर संदीप टोप्पो...