देहरादून, दिसम्बर 25 -- देहरादून। भारत में सर्वश्रेष्ठ डिफेंस मेंटर का खिताब दून डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर सबमरीनर संदीप गुप्ता को मिला। दिल्ली में आयोजित ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड्स 2025 में भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान व आइकन वीरेंद्र सहवाग ने डीडीए डायरेक्टर को दिया। संदीप गुप्ता ने कहा कि भविष्य के मार्गदर्शन में डीडीए के योगदान व पहचान संस्थान की सफलता को आगे बढ़ा रही है। गुप्ता परिवार का उद्देश्य देश में डिफेंस मेंटरशिप के लिए एक सुनहरा स्टैंडर्ड बनना है। इस दौरान संदीप गुप्ता के साथ उनके बेटे यूथ हब के सीईओ त्रिशक्ति, एकलव्य गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...