जौनपुर, जुलाई 15 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। आदर्श बाल विद्या मंदिर शिक्षा समिति के प्रबंध समिति का चुनाव राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जौनपुर में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। चुनाव में राजेश केशरी की टीम का दबदबा रहा। प्रबंधक राजेश केशरी दो वोटों से जीत मिली। सरायरुस्तम प्रतापगढ़ रोड स्थित आदर्श बाल विद्या मंदिर शिक्षा समिति की प्रबंध समित के प्रतिष्ठित चुनाव में दो गुट आमने-सामने थे। सुबह शुरू हुऐ मतदान के साथ ही प्रत्याशियों की क़िस्मत बैलेट पेपर में बंद हो गई। चुनाव में कुल 19 सदस्यों के वोट थे। जिसमें 18 मतदाताओं ने प्रत्याशियों के पक्ष में अपना मतदान किया। चुनाव अधिकारी मंजू लता वर्मा ने बताया कि प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रबन्धक, कोषाध्यक्ष,उपबन्धक, उपाध्याय व उपकोषाध्यक्ष पद पर 18 वोट पड़े। इसमें राजेश केशरी को 10 और उमाकांत केशरी...