बागेश्वर, मई 8 -- बागेश्वर। राजकीय शिक्षक संघ की डायट शाखा का नवीन सत्र के लिए पुनर्गठन किया गया। संदीप कुमार जोशी शाखाध्यक्ष तथा रुचि पाठक को संयुक्त मंत्री बनाया गया। उन्होंने शिक्षकों की मांगों पर मंथन किया। उनके समाधान के लिए हरसंभव काम करने की शपथ ली। डायट में नवीन सत्र के लिए डा. मनोज कुमार पांडे संरक्षक, डा. हरीश चंद्र जोशी तथा पूजा लोहुमी उपाध्यक्ष, डा. मुक्त चंद्र मंत्री, रवि कुमार जोशी कोषाध्यक्ष बनाए गए। जबकि आठ सदस्य मनोनित किया गए। पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यरत प्रशिक्षक, राजकीय शिक्षक संघ के समर्पित सदस्य हैं। सभी अवसरों पर संगठन का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग करते आए हैं। कुछ पदाधिकारी समय समय पर डायट के शिक्षकों के प्रति इंटरनेट मीडिया पर आपत्ति जनक तथा दुर्भावना पूर्ण बयान ...