बलिया, अगस्त 28 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस, प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिस अल्ट्रासाउंड केंद्र को 11 माह पहले सील किया था, उसका ताला तोड़कर सामान गायब करने के बाद खलबली मची हुई है। फिलहाल पुलिस और तहसील के अधिकारी जांच कर रहे हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। अल्ट्रासाउंड केंद्र में भ्रूण जांच की शिकायत मिली तो इसकी तहकीकात की गयी। जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी, सीएचसी के तत्कालिन प्रभारी अधीक्षक और पुलिस की मौजूदगी में 21 अक्तूबर 2024 को उसे सील कर दिया गया। इसके बाद केंद्र के खिलाफ एसडीएम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। एसडीएम ने सील अल्ट्रासाउंड केंद्र की सतत निगरानी करने का निर्देश पुलिस को दिया था। उन्होंने बीट के सिपाहियों से सील अल्ट्रासाउंड केंद्र की निगरानी ...