मिर्जापुर, मई 27 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव में सोमवार की रात 16 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध हाल में कच्चे मकान के बड़ेर में फांसी के फंदे लटकने से मौत हो गई। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का दाह संस्कार कर दिए। सुगापाख गांव निवासी किशोरी अपने दादा-दादी के साथ रहती थी l देर रात कच्चे घर के बड़ेर में साड़ी का फंदा बांधकर किशोरी ने फांसी लगा ली l रात दादा की नींद खुली तो देखा फंदे से फंदे पर पोती का शव लटका देखा। परिजन पुलिस को बगैर बताए रात में दाह संस्कार कर दिए l थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...