सोनभद्र, सितम्बर 15 -- सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के किनारे संदिग्ध परिस्थतियों में एक ट्रक चालक का शव मिला। वहीं पास में ट्रक भी ईंट लादकर खड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में रेलवे लाइन के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के किनारे एक ट्रक चालक का शव ग्रामीणों ने नाली के पास औंधे मुंह पड़ा देखा। ग्रामीणों ने शव देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान 35 वर्षीय वीरू पुत्र बाबूराम निवासी कोटा थाना चोपन के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक की मौत कैसे ही यह स्पष्ट नहीं हो सका है। चोपन थाने केप्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक केशव को पोस्ट...