जौनपुर, जून 11 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के डाकखाना के पीछे एसबीआई के बगल संचालित अंग्रेजी शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन की संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार की भोर चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसकी दुकान थी उस मालिक ने बगैर पुलिस को सूचित किए शव मृतक के गांव चित्रकूट थाना मानिकपुर गांव मानिकपुर भेजवा दिया। जहां से उसके भाई ने पुनः शव खुटहन थाने पर लाकर अनुज्ञापी,उसके पार्टनर तथा साथी सेल्समैन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दिया। चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी 38 वर्षीय मिथिलेश पुत्र नन्हकू राम करीब दो माह पूर्व से खुटहन स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बतौर सेल्समैन काम करता था। आस पास के दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे दुकान पर ...