मऊ, सितम्बर 15 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जमीन बुढ़ान पण्डिताना मोहल्ला स्थित ससुराल आए युवक का अहाते में स्थित जर्जर शेड के कमरे में रविवार की सुबह संदिग्ध हाल में फांसी के फंदे पर लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। इस घटना की जानकारी सुबह होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस मामले में मृतक की मां ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। जौनपुर जनपद के पंवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जखनिया रायपुर निवासी 28 वर्षीय मोहित पुत्र चंन्द्रप्रकाश पाण्डेय की शादी चिरैयाकोट नगर के जमीन बुढान मोहल्ला के पण्डिताना मोहल्ला में राधे श्याम पाण्डेय पुत्र स्व.चन्द्र प्रकाश पाण्डेय की पुत्री संगीता से हुई थी। ससुरालियों के मुताबिक 12 सितम्बर की शाम मोहि...