बस्ती, अगस्त 28 -- बस्ती। कप्तानगंज कस्बे में स्थित सरकारी शराब की दुकान के पास 35 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और सीएचसी ले गई। जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सोनी ने बताया की शव को मर्चरी भिजवा दिया गया है। शिनाख्त का प्रयास चल रहा है। घटना शाम तकरीबन 4:00 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि सरकारी शराब की दुकान के पास एक युवक शराब पीने के बाद लुढ़क गया। काफी देर तक उसके नहीं उठने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर सीएचसी गई। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने काफी प्रयास किया की शव का शिनाख्त हो जाए। लेकिन देर शाम तक पहचान नहीं हो पाई।

हिंदी ...