अयोध्या, सितम्बर 24 -- अयोध्या संवाददाता। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ऐहार गांव निवासी एक शख्स की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मौत की वजह स्पष्ट न होने के कारण प्रयोगशाला जांच के लिए बिसरा को सुरक्षित कराया गया है। बताया गया कि ऐहार गांव निवासी वासुदेव (36 वर्ष) यहां शहर क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। सोमवार की मध्य रात्रि के बाद उसकी पत्नी काजल ने फोन कर एंबुलेंस को मामले की जानकारी दी तो 108 एंबुलेंस के ईएमटी दीपक पांडे ने बेहोशी की हालत में वासुदेव को रात 2:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ वीरेंद्र वर्मा ने परीक्षण के बाद वासुदेव को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि मृतक ने शराब का नशा कर रखा था ...