भदोही, नवम्बर 8 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के माधोरामपुर गांव में गुरुवार की रात संदिग्ध हाल में चार बच्चों की मां की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह ससुराल पक्ष के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए गंगा घाट ले जा रहे थे। उसी समय मायके पक्ष की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने विवाहिता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा रहा। महिला की मौत को लेकर लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा करते रहे। बताया जाता है कि माधोरामपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रजापति की शादी वर्ष 2008 में वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना खड़खड़ी गांव निवासी राम लखन की बेटी रेनू प्रजापति 32 वर्षीय के साथ हुई थी। दोनों से दो बेटे और दो बेटियां भी हैं। ससुराल पक्ष के लोगों का कह...