गाजीपुर, नवम्बर 22 -- मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। शादियाबाद थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव में शनिवार को संदिग्ध हालत में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मायके वालों ने दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति समेत तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के गौसपुर बुजुर्गा निवासी बहादुर राजभर ने अपनी बेटी 25 वर्षीय मंशा की शादी वर्ष 2021 में भगीरथपुर गांव निवासी शशिकांत राजभर से की थी। पिता ने आरोप लगाया है कि विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए बेटी को मारते-पीटते थे। एक सप्ताह पहले ही उसे मारपीट कर घर से भगा दिया था। फिर बाद में 19 नवंबर को बेटी का पति शशिकांत राजभर मुंबई से गौसपुर बुजुर्गा आय...