जौनपुर, दिसम्बर 13 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकी खुर्द गांव से एक सप्ताह पहले संदिग्ध हाल में लापता हुए युवक का शव शनिवार को कुंए में मिला। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है। युवक अचानक रात में बिस्त से गायब हो गया था। उसका मोबाइल भी बिस्तर पर ही मिला था। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित चौकीखुर्द गांव के एक कुएं में शनिवार की सुबह कुछ लोग शव देखा। थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान 25 वर्षीय शुभम कन्नौजिया के रूप में हुई। वह पांच दिसंबर दिन शुक्रवार की रात में संदिग्ध हाल में बिस्तर से लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार छह दिसंबर की सुबह उसकी मां शुभम को जगाने गई थी तो वह बिस्तर से गायब था। अनहोनी की आशंका में परिजन मीरगंज पुलिस को लिखित सूचना देक...