बलिया, जुलाई 17 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के गोन्हिया टोला के रहने वाले एक युवक को बुधवार को संदिग्ध हाल में लगी गोली की घटना की जांच पुलिस कर रही है। हालांकि अब तक इस घटना का रहस्य बरकरार है। नगर पंचायत के गोन्हिया टोला (बैरिया डेरा) 19 वर्षीय युवराज सिंह को बुधवार को किसी प्रकार जबड़े में गोली लग गयी। इसके बाद उसे सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक इलाज कराने के बाद लोग उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। हालांकि गोली के जबड़े में फंसे होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। गोली चलने की सूचना पर सीओ मो. फहीम कुरैशी और एसओ राकेश सिंह युवक के घर पहुंचे। उन्होंने इंस्पेक्टर क्राइम को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस के काफी के प्रयास के बाद भी घायल अथवा उसके परिजन यह नहीं बता सके कि गोली कहां पर,...