बलिया, जुलाई 16 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के एक युवक को बुधवार को संदिग्ध हाल में गोली लग गयी। इसकी खबर मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गयी। नगर पंचायत के गोन्हिया टोला (बैरिया डेरा) 19 वर्षीय युवराज सिंह को किसी प्रकार गोली लग गयी। जानकारी होने पर उसे सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया गया। बताया जाता है कि ठोड़ी के नीचे गोली फंस गयी थी लिहाजा सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार तथा परिचित युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां के डॉक्टरों ने सिटी स्कैन-एक्स-रे आदि के सहारे फंसी गोली का पता लगाने का प्रयास कर रहे थे। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन करने में जुट गयी। पुलिस की एक टीम को जिला अस्पताल तथा एक टीम को सीएचसी सोनबरसा और घायल के घर भेजा गया। हालांकि शुरुआती तहकीकात में गोली कै...