मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरडीहा कला गांव में शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में वाल्व आपरेटर की मौत हो गई। परिजनों ने ठंड लगने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस को सूचना दिए बगैर घरवालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। क्षेत्र के बरडीहा कला गांव निवासी 29 वर्षीय विमल भारती हर घर नल जल योजना के तहत वाल्व ऑपरेटर के पद पर क्षेत्र में तैनात थे। शुक्रवार को ड्यूटी कर घर लौटे। शनिवार रात विमल को अचानक उल्टी दस्त शुरू हो गई। घरवालों ने युवक की हालत बिगड़ती देख आनन फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराए। यहां डॉ. विवेक खरे ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल से शव लेकर घर चले आए। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए। मृत युवक के भाई लव...