बस्ती, फरवरी 15 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थानाक्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय में चार दिन पूर्व संदिग्ध हाल में छात्रा के मौत के मामले में पीएम रिपोर्ट के बाद भी मौत की गुत्थी उलझ गई है। इस मामले में परिजनों ने फंदा लगाने की बात कही थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट में हैंगिंग डेथ की पुष्टि नहीं हुई। अब मामला हत्या-आत्महत्या के बीच उलझ गया है। सीओ रूधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, न ही हैंगिंग की पुष्टि हुई है। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। विसरा प्रिर्जव किया गया है। पुलिस जांच कर दायरा बढ़ाते हुए हर पहलुओं पर जांच कर रही है। गौरतलब है कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय के बंद कमरे में 11 वर्षीय कक्षा छह की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को ले...