कौशाम्बी, जून 19 -- पइंसा थाना क्षेत्र के खूजा गांव की एक महिला करीब आठ महीने से संदिग्ध हाल में गायब है। उसके पति ने बुधवार को चार लोगों के खिलाफ उसे गायब कर कहीं छिपाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस छानबीन के बाद ही सत्यता सामने आने की बात कह रही है। खूजा निवासी रामराज निर्मल पुत्र बच्चन ने बताया कि वह मुंबई में रहकर रोजगार करता था। घर पर पत्नी अनीता बेटी ज्योति व बेटे प्रवीण के साथ रहती थी। पीड़ित की मानें तो मुंबई में रहने के दौरान ही 17 अक्तूबर 2024 को उसकी पत्नी संदिग्ध हाल में लापता हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि पड़ोसी मोनू पुत्र रामप्रताप साहू, इलाके के लोहटीपार गांव निवासी भूप सिंह पुत्र गुंडा, फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के किशुनदास निवासी पुत्तू पंडित पुत्र बच्चा व टिक्कू पुत्र दीना ने उसे गायब कर कहीं छिपा दिया है...