मिर्जापुर, अक्टूबर 9 -- हलिया (मिर्जापुर)। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायकेवालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। क्षेत्र के धमौली गांव निवासी संगीता (24) की बुधवार की देर शाम तबीयत खराब हो गई। परिजनों ने निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले आए जहां पर चिकित्सक विमल कुमार ने देखते ही मृत घोषित कर दिए। महिला की गोद में दो तीन माह का बच्चा भी है। महिला की मौत पर पति संजय का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। इस संबंध में चिकित्सक विमल कुमार ने बताया महिला के गले में निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस को सूचना दे दी गई है। परिजन शव लेकर घर चले गए। वहीं, इसकी जानकारी होने पर मायकेवालों ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामल...