कौशाम्बी, अक्टूबर 27 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद सरायअकिल कस्बा निवासी एक महिला की शनिवार शाम संदिग्ध दशा में मौत हो गई। पति का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से उसकी जान गई है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सरायअकिल कस्बे के पतेरिया मोहल्ला निवासी रवींद्र जायसवाल ने बताया कि उसकी शादी करीब पांच साल पहले इलाके के जुगराजपुर गांव में रीना देवी (32) के साथ हुई थी। रीना 10 दिनों से अपने मायके में थी। दो दिन से उसे तेज बुखार आ रहा था। पति के मुताबिक रीना को शनिवार सुबह कनैली में एक झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया गया था। आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इलाज कर दिया। इससे रीना की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। शाम को मायके में उसने दम तोड़ दिया। पति ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए पुलिस को श...