गोरखपुर, जून 19 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के बघाड़ महदेवा निवासी फागू ने पत्नी की मौत मामले में गांव के दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया। हालांकि, पोस्टमार्टम में चोट नहीं आया है और न ही मौत का कारण स्पष्ट हो सका। डॉक्टरों ने बिसरा को जांच के लिए सुरक्षित कर लिया। बघाड़ गांव के महदेवा टोला निवासी फागू ने पुलिस को बताया कि 15 जून की शाम उनके गांव के एक व्यक्ति अपने बेटे के साथ मिलकर उनका निजी पेड़ काट रहा था। जब उनकी पत्नी ने पेड़ काटने से मना किया तो उक्त दोनों गाली देने लगे और आक्रोशित होकर हत्या कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट का कोई निशान या मौत के कारण का...