बस्ती, दिसम्बर 15 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति का शव संदिग्ध हाल में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कमलेश सिंह (58) निवासी ग्राम मसूरिहा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है। कमलेश सिंह देवरिया में अपनी बेटी से मिलने के बाद लौट रहे थे। उनका शव सुबह करीब छह बजे लालगंज पुल से पूर्व की ओर मुड़ते ही शवदाह गृह के पास पड़ा मिला। कमलेश के पास हार्ट संबंधी दवाइयां और एक खुली पानी की बोतल बरामद हुई। कमलेश सिंह की दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। सूचना मिलते ही लालगंज चौकी प्रभारी अनंत कुमार मिश्रा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पंचनामा करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। चौ...