बस्ती, अप्रैल 24 -- रुधौली। थानाक्षेत्र के बुद्धिबाजार में संदिग्ध परिस्थिति में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने से मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रुधौली कस्बा निवासी टानी सोनकर (65) पुत्र स्व. मोती सोनकर को बुधवार को परिजन सीएचसी रुधौली लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। परिजन उन्हें फिर सीएचसी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के छह पुत्र और एक बेटी थी, मृतक सब्जी बेचता था। थाना प्रभारी विजय दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...