सोनभद्र, जुलाई 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुआर में 48वीं वाहिनी कंपनी में नियुक्त फालोवर (कुक) की बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में बालकनी से गिरकर मौत हो गई। सुबह उठने के बाद पीएसी के जवान उसे जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया। प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के उपरैदा गांव निवासी 42 वर्षीय अरविंद कुमार यादव पुत्र राम प्रसाद यादव की नियुक्ति 48वीं वाहिनी कंपनी बहुआर में फालोअर के रूप में हुई थी। वह कई वर्षों से पीएसी के जवानों को खाने बनाने का काम करता था। बुधवार की रात वह भोजन करने के बाद कमरे में सोने चले गए। इस बीच रात में बालकनी से नीचे वह कैसे गिर गए किसी को मालूम नहीं हो सका। गुरुवार की सुबह बालकन...