जौनपुर, नवम्बर 28 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सरांवा गांव की एक विवाहिता का गुरुवार की रात में घर के अंदर फंदे से लटकता हुआ शव मिला। जानकारी मिलने पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता के सास की पिटाई कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली क्षेत्र के सरांवा गांव निवासी धर्मजीत विश्वकर्मा ने दिसंबर 2021 में अपने पुत्र शिवम उर्फ वीरेंद्र विश्वकर्मा का विवाह सुजानगंज थाना क्षेत्र के कोदई का पूरा गांव में अनीता विश्वकर्मा के साथ किया था। परिजनों के अनुसार, विवाह के बाद अनीता अपनी बड़ी बहन से अक्सर फोन पर बात करती थी। पति को यह खराब लगता था। अनीता को फोन पर बात करने से मना किया। जिसके बाद अनीता और पत्नी में रोज विवाद होने लगा। शिवम शादी विवाह में जेनरेटर चलाने का कार्य करता है। गुरुवार रात को एक विवाह में अपन...