मऊ, सितम्बर 2 -- दुबारी, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत मुराडार मनियार गांव में मंगलवार की सुबह 55 वर्षीय अधेड़ का बरगद के पेड़ से संदिग्ध परिस्थतियों में लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दी। वहीं घटना को लेकर पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की गहनता के साथ जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र मुराडार मनियार गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश राजभर पुत्र स्व. बरसन राजभर घर पर रहकर खेतीबारी का काम करते थे। नित्य की भांति वह सोमवार की रात में भोजन करके घर के बाहर सोने चले गए थे। इस बीच मंगलवार की सुबह घर से कुछ दूर स्थित एक बरगद के पेड़ से उनका संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। देखते ही देखत...