बलिया, जून 19 -- बलिया, संवाददाता। शहर के चमन सिंह बाग रोड निवासी व पूर्व सभासद 50 वर्षीय छोटे लाल की बुधवार की रात संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। छोटेलाल को रात करीब 11 बजे गंभीर हाल में जख्मी होने के चलते जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के कुछ लोगों ने पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। चौकी प्रभारी बिचलाघाट आदर्श श्रीवास्तव का कहना है कि मृतक शराब का सेवन करता था। जांच में पता चला कि वह छत से सीढ़ी के रास्ते नीचे उतर रहा था। इस दौरान वह किसी प्रकार सीढ़ी से गि...