कौशाम्बी, नवम्बर 5 -- सैनी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कनवार का मजरा मेड़ीपुर निवासी लाल बहादुर ने बताया कि उसकी पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। मंगलवार को वह अजुहा बाजार से घर लौटा तो पता चला कि पत्नी कहीं चली गई है। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। महिला को तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...