कौशाम्बी, अप्रैल 25 -- कोतवाली क्षेत्र के धर्मुहापुर गांव की 38 वर्षीय साधना पटेल पत्नी प्रमोद कुमार पटेल की शुक्रवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। परिवार वाले बेहोशी की हालत में महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां इलाज करने वाले डॉक्टर ने जहर खाने की पुष्टि की। महिला की हालत देर शाम तक चिंताजनक बनी रही। इस संबंध में इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। जहर खिलाने जैसी तहरीर दी गई तो मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...