कौशाम्बी, जून 15 -- फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव की 32 वर्षीय कमला देवी पत्नी छोटू ने शुक्रवार की शाम संदिग्ध दशा में जहर निगल लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे कौशाम्बी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। परिवार वालों ने एसआरएन के बजाए महिला को मंझनपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों ने जहर से मौत की पुष्टि की है। उसने जहर खुद खाया या खिलाया गया, इस बाबत परिवार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। घटना की जांच फतेहपुर पुलिस करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...