मिर्जापुर, मई 5 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत हो गई। गांव निवासी 40 वर्षीय रमेश यादव पुत्र हरिशंकर यादव सुबह लगभग नौ बजे अपने घर से भोजन करने के बाद कटरा कोतवाली क्षेत्र के लोहिया तालाब स्थित एक कंपनी में काम करने गए थे। कंपनी पहुंचने पर लगभग दस बजे अबूझ हाल में विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिससे कंपनी में ही अचेत होकर गिर पड़े। रमेश को अचेतावस्था में पड़ा देख कंपनी के कर्मचारियों ने उनके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में निजी वाहन से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान रमेश की रविवार की रात लगभग दस बजे मौत हो गई। पुलिस न...