अयोध्या, जून 21 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली के सरयू घाट पर तैनात अग्निशमन विभाग की मोटरबोट फायर टेंडर के गायब होने की खबर के बाद शनिवार सुबह हलचल मच गई। आनन-फानन में पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जल पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम को तलाश के लिए लगाया गया। कुछ देर बाद ही मोटरबोट फायर टेंडर को सरयू नदी के जल से खोज लिया गया। मोटरबोट फायर टेंडर के वापस मिलने पर पुलिस और अग्निशमन विभाग ने राहत की सांस ली है। बताया गया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में अग्नि सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से सौ करोड़ रूपये से ज्यादा के बजट से विभिन्न प्रकार के फायर टेंडर तथा अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद की गई थी। कुंभ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद इन उपकरणों को जनपदों की संवेदनशीलता के आधार पर संबंधित जनपद को आवंटन किया गया...