मिर्जापुर, नवम्बर 27 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के करौंदा गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार ठंड लगने से मौत हुई है। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करौंदा गांव निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार किसान थे। खेती बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। बुधवार की रात खेत से वापस घर आए। भोजन करने के बाद कमरे में सोने चले गए। देर रात लघुशंका करने के लिए उठे। उसी दौरान अचानक जमीन पर गिरे और बेहोश हो गए। परिजनों ने अचेतावस्था में पवन को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृत किसान के बड़े भाई नितेश ने घटना की सूचना राजगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया...