कौशाम्बी, अगस्त 26 -- पिपरी थाना क्षेत्र के सेवढ़ा गांव निवासी रामसुमेर पुत्र गरीब दास ने बताया कि सोमवार सुबह उसका 14 वर्षीय बेटा करन पाल परीक्षा देने नेशनल इंटर कॉलेज मकनपुर मजरा असरावे कला जाने की बात कहकर पैदल घर से निकला था। काफी देर तक नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने किशोर को एक बाइक में बैठकर जाते हुए देखा है। परिजनों ने करना को फोन किया तो घंटी गई लेकिन, रिसीव नहीं हुआ। इससे परेशान पिता ने अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दिया। थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि अपहरण का मुकदमा कायम कर किशोर की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उसे बरामद किया जाएगा। मोबाइल नम्बर सर्विलांस पर लगा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...