बस्ती, जनवरी 24 -- पैकोलिया, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत भीटी मिश्र गांव के खलगवां पुरवा में शुक्रवार सुबह हृदयविदारक घटना सामने आई। संदिग्ध हाल में 15 वर्षीय किशोर विशाल का शव घर में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना के समय वह विशाल घर में अकेला था। परिजनों के मुताबिक, सुबह करीब 10 बजे विशाल अपने कमरे में अचेत अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही हसीनाबाद चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विशाल हसीनाबाद बाजार में एक हार्डवेयर की दुकान पर काम करता था। उसके पिता प्रदीप कुमार मुंबई में मजदूरी करते हैं, जिसके कारण घर की पूरी जिम्मेदारी विशाल के कंधों पर थी। ग्रामीणों ने बताया कि विशाल लंबे समय से मानसिक दबाव में था। उसकी मां द्वारा दूसरी ...