मऊ, जुलाई 19 -- रानीपुर। थाना क्षेत्र के हकारीपुर गांव में गुरुवार देर शाम एक किशोर का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला। इस घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। वहीं, किशोर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हकारीपुर गांव निवासी किशोर 17 वर्षीय विशेष दुबे पुत्र स्वतंत्र कुमार दुबे अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करता था। इसके परिवार के अन्य लोग हरियाणा में रहते हैं। विशेष दुबे बीस दिन पहले ही गांव आया था। परिवार के लोग हरियाणा में ही थे। इस बीच वह घर पर अकेला था। गुरुवार शाम को गांव के ही एक युवक ने विशेष दूबे को अपनी मोबाइल चार्ज करने के लिए दिया था। जब वह सात बजे के करीब अपनी मोबाइल लेने के लिए विशेष दुबे के घर पहुंचा और आवाज दी। जब आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई...