कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के डहरई गांव निवासी लवकुश सोनकर किसान हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी रविता किसी बात को लेकर तनाव में थी। रविवार शाम करीब छह बजे उसका शव घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। आरोप है कि परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दिए बिना गुपचुप तरीके से शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले चिता पर रखा शव आधे से ज्यादा जल चुका था। इस संबंध में थाना प्रभारी हरीश तिवारी का कहना है कि परिवार के लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है। पुलिस को खबर दिए बिना अंतिम संस्कार करने के पीछे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...