मऊ, मार्च 6 -- मधुबन (मऊ)। मधुबन थाना क्षेत्र के नहर चौक इलाके में बुधवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शव कब्जे में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर चौक निवासिनी 25 वर्षीय शालू वर्मा पत्नी प्रदीप वर्मा और उसकी सास बुधवार की शाम अपने घर पर थी। वहीं पति जिला मुख्यालय स्थित अपने सर्राफा की दुकान पर था। इस दौरान प्रदीप को उसकी मां ने शालू की तबीयत खराब होने की सूचना दिया। इसके बाद पति प्रदीप पत्नी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान पत्नी शालू को मृत घोषित कर दिया। वहीं संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मधुबन संजय ...