सोनभद्र, जनवरी 28 -- दुद्धी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के दुम्हान गांव में मंगलवार को एक किसान की छह बकरियों की मौत हो गई। किसान शिवपूजन ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे घर के पशुओं को चरने के लिए छोड़ा गया था। थोड़ी देर बाद एकाएक आधा दर्जन बकरी बेहोश होकर जमीन पर गिरने लगी, जिनकी हालत खराब देखते हुए उन्हें पशु अस्पताल लाया गया तो चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि बकरियों ने जहर का सेवन किया है, जिससे उनकी मौत हुई है। इस मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...