गाजीपुर, जून 20 -- नन्दगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सौरम गांव के थाने के पूरा में दोपहर में घर के अंदर संदिग्ध हाल में आग लगने से एक विवाहिता की मौत हो गई। भाई ने दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप लगाया। पुलिस दहेज हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है। सैदपुर थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव निवासी विवाहिता के भाई रोहन यादव ने थाने में गुरुवार को थाने में तहरीर दी। बताया कि बहन 20 वर्षीय गुड़िया की शादी 25 अप्रैल 2024 को मुकेश यादव के साथ हुई थी। शादी होने के बाद बहन गुडिया ससुराल सौरम के थाने के पूरा में रहती थी। जहां उसकी सास, ससुर विरेन्द्र यादव, पति मुकेश यादव, मुकेश की बहने और मुकेश का छोटा भाई आये दिन दहेज में कम सामान को लेकर प्रताणित करते थे। पिछले चार दिनों से गुड़िया का मोबाइल छीन लिया था। जिससे मायके के लोगों से बातचीत नहीं...