मिर्जापुर, नवम्बर 25 -- चुनार (मिर्जापुर)। चुनार के मोची टोला स्थित मस्जिद में सोमवार/मंगलवार रात दो बजे संदिग्ध स्थिति में आग लग गई। इससे मस्जिद का सामान और बगल में दरी का कारखाना जल कर राख हो गया। पुलिस के मुताबिक लाखों रुपए की क्षति हुई है। आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। तब जाकर मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मामले की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...