बरेली, सितम्बर 25 -- सीबीगंज के कांशीराम आवासीय कालोनी में संदिग्ध हालात में 10वीं के छात्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरा लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद बिना पोस्टमार्टम कराए पुलिस ने शव घरवालों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि छात्र की मानसिक दशा ठीक नहीं थी। कांशीराम आवासीय कालोनी में रहने वाले देव गुर्जर बिजली निगम में अस्थायी कर्मचारी है। पुलिस के मुताबिक, उसका बेटा कृष कक्षा 10 का छात्र था। बुधवार को सूचना मिली कि संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने और अन्य कोई कार्रवाई से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचायतनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया ...