हरदोई, नवम्बर 17 -- हरपालपुर। अरवल-बेड़ीजोर मार्ग पर संदिग्ध हालात में सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की दोपहर अरवल थानाक्षेत्र के अरवल-बेड़ीजोर मार्ग पर एक अज्ञात शव सड़क के किनारे देखे जाने पर लोगों ने अरवल पुलिस को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया तो हरपालपुर थानाक्षेत्र के ऊंचागांव निवासी जगतपाल पुत्र लड़ैते के रूप में मृतक की शिनाख्त हुई। युवक नशे का आदी था। अरवल थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि अज्ञात शव सड़क के किनारे मिलने की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव की शिनाख्त कराई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...