रामपुर, जुलाई 19 -- संदिग्ध हालात में अधेड़ ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन-फानन परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से हालत नाजुक देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे बाहर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सीएचसी स्टॉफ ने बताया कि शुक्रवार अपराह्न के वक्त नगर के मोहल्ला हकीमान निवासी संजय (40) पुत्र बनवारी ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसके भाई सुमित व अन्य परिजन उसे लेकर सीएचसी आए थे। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। इस पर उसे रेफर कर दिया गया। परिजन हायर सेंटर लेकर जा रहे थे, लेकिन पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। उसके इस कदम के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि सीएचसी से मेमो मिला था, जिसमें रेफर के बारे में बताया गया था। म...