संभल, सितम्बर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बिचपुरी सैलाब में सोमवार देर शाम एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला गांव कन्हुआ निवासी राजाराम की बेटी ममता देवी की शादी करीब एक वर्ष पूर्व बिचपुरी सैलाब निवासी लोकेश कुमार, पुत्र बनवारी सिंह से हुई थी। बताया गया कि घटना के समय घर के सभी लोग बाहर थे। ममता ने कमरे के अंदर दुपट्टे से फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो मंजर देख दंग रह गए और चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता की शादी हैसियत के अनुसार दान-दहेज देकर की गई थी, ...