बगहा, नवम्बर 18 -- मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव के पास एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान नगरदेही गांव निवासी गुड्डू ठाकुर की 22 वर्षीय पत्नी अंतिम कुमारी के रूप में हुई है। मृतका दो माह की गर्भवती है। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी । मृतका का मायका पूर्वी चंपारण जिले के हरैया थाना क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा चिकनी गांव में है। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग इनरवा पहुंचे और मामले में संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की।मृतका की मां शारदा देवी ने बताया कि उनकी बेटी की मौत संदिग्ध लग रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले घटना की सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। मां ने आशंका जताई कि बेटी के साथ कुछ अनहोनी की गई है, जिसकी जांच आवश्यक है। सूचना मिलते ही...